डरें न बिटिया डटकर करें मुकाबला हर चौक चौराहे पर हम मुस्तैद हैं "उप निरीक्षक जितेंद्र पाल सिंह"

 

पुलिस की नीयत साफ तो योजना खुद तय करती है अपना रास्ता।

ग्राम बरूई में मिशन शक्ति अभियान फेज - 5 का आयोजन हुआ

लखीमपुर खीरी जिले में उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से महिलाओं और बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान और स्वावलंबन को सशक्त बनाने के उद्देश्य से संचालित मिशन शक्ति फेज-5.0 के अंतर्गत थाना नीमगांव पुलिस ने थाना क्षेत्र के ग्राम बरूई में चल रहे नवरात्रि के जगराते में मंगलवार को दोपहर में जागरूकता कार्यक्रम का उसी गांव में आयोजित किया गया।


वहीं उप निरीक्षक जितेंद्र पाल सिंह ने बताया कि गांवों में चौपाल लगाकर छात्राओं व महिलाओं को हेल्पलाइन नंबरों जैसे 1090 (वूमेन पावर लाइन), 181 (महिला हेल्पलाइन), 112 (पुलिस आपातकालीन सेवा), 1076 (मुख्यमंत्री हेल्पलाइन) और 1098 (चाइल्ड हेल्पलाइन) की जानकारी दी। उन्हें इन नंबरों की उपयोगिता समझाई गई ताकि आपात स्थिति में तुरंत सहायता मिल सके।

महिला यूटी उप निरीक्षक प्रियंका शुक्ला ने छात्राओं को आत्मरक्षा के गुर सिखाए और मानसिक सतर्कता व त्वरित निर्णय लेने की तकनीक बताई।

यूटी उप निरीक्षक प्रियंका शुक्ला

वही "महिला आरक्षी निधि तोमर" ने बताया कि महिलाओं को घरेलू हिंसा,दहेज उत्पीड़न और महिला सुरक्षा से संबंधित कानूनों की जानकारी दी गई। बच्चों को गुड टच-बैड टच समझाया गया,वहीं गांव में पंपलेट वितरित कर हेल्पलाइन नंबर साझा किए गए।

वहीं "काo अक्षय चौधरी" ने बताया कि एंटी रोमियो टीमों द्वारा विभिन्न स्थानों पर चेकिंग अभियान भी चलाया जा रहा है संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ भी गई है और मनचलों से माफीनामा भरवाकर कड़ी हिदायत दी गई हैं, वहीं इस कार्यक्रम में प्रधान प्रतिनिधि RK वर्मा,विजय गुप्ता,कलीम अली,सुनीता देवी,ममता देवी, राशि गुप्ता, प्रीति देवी आदि बालिकाएं व गांव के संभ्रांत व्यक्ति भी मौजूद रहे।

वहीं गांव के प्राथमिक विद्यालय बरूई की 8 वर्षीय छात्रा अविका वर्मा ने भाषण देकर सहपाठी व अपनी महिलाओं को जागरूक करने का प्रयास किया, जिसे खूब सराहा गया। नीमगांव थाना विट प्रभारी जितेंद्र पाल सिंह ने छात्रों को उपहार भी दिए 

          नन्हें मुन्ने बाल झांकी बनी आकर्षक का केंद्र



समाज सेवी प्रांशु वर्मा ने कहा कि मिशन शक्ति अभियान का उद्देश्य महिलाओं और बालिकाओं में आत्मविश्वास जगाना है ताकि वे हर प्रकार के उत्पीड़न के विरुद्ध निडर होकर आवाज उठा सकें।



Comments