![]() |
मृतका नंदनी गुप्ता का फाइल फटो |
मितौली खीरी। थाना मितौली क्षेत्र मे दहेज की मांग से पीड़िता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। लडकी के परिवार वालो ने हत्या का आरोप लगाते हुए पाच लोगों को नामजद करते हुए थाना मितौली पुलिस को लिखित तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है। घटना स्थल पर पहुचे मितौली उपाधीक्षक समशेर बहादुर सिंह, कोतवाली प्रभारी मितौली राजू राव, फारेस्टिक टीम पुलिस बल के साथ मौके पर पहुच कर घटना स्थल की बारिकी से जाच पडताल कर शव को अपने कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम हेतु जिला मुख्यालय भेजा प्राप्तज जानकारी के अनुसार ग्राम मितौली के सोनू गुप्ता पुत्र हरि किशोर गुप्ता की पत्नी अपने कमरे में आज सुबह फांसी पर झूलती हुई पाई गई परिजनों सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव शूली से उतराते हुए घटनास्थल की जांच कर पीएम के जिला मुख्यालय लिए भेजा।
![]() |
ससुराल में संदिग्ध परिस्थितियों में मिला नंदिनी गुप्ता का शव |
परिजनों के मुताबिक परिवार ने दहेज के लालच में पुत्री को सालों तक किया प्रताड़ित जब नहीं मिला दहेज तो पुत्री की जान ले ली गई भाई सचिन कुमार के बयान के मुताबिक उसकी बहन नंदनी गुप्ता की शादी 2020 में हिन्दू रीति रिवाज के साथ बडी धूमधाम से दान दहेज देकर सोनू गुप्ता निवासी मितौली से की गई थी उसके कुछ दिन बाद ही लड़के के घर वाले बहन से अतिरिक्त दहेज की मांग करते हुए शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित करने लगे थे एक बार बहन के साथ काफी मारपीट की गई जिसक मुकदमा थाना मितौली में दर्ज कराया गया जो न्यायालय में विचाराधीन है परन्तु इसके बावजूद आज मृतक बहन नंदनी की सास का फोन आया कि आपकी बहन की मृत्यु हो गई जब पीड़ित का परिवार वहां पहुंचा तो देखा के बहन के विभिन्न अंगों पर गंभीर चोट है एवं गले पर फांसी की रस्सी के निसान है जिसको देखकर यह प्रतीत होता है की जैसे हत्या कर फांसी लगाने का खेल रचा गया है सूचना पर पहुंची मितौली पुलिस उपाध्यक्ष समशेर बहादुर सिंह, कोतवाली प्रभारी राजू राव और फारेसिक टीम ने मौके पर पहुँच कर बारिकी से जाच पडताल कर शव को अपने कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिया भेज दिया है।
![]() |
@✍️प्रांशु वर्मा अपराध संवाददाता/लेखक |
इस घटना के सम्बन्ध मे मितौली कोतवाली प्रभारी ने बताया कि लडकी पक्ष की तरफ से तहरीर प्राप्त हुई है जिसमें 5 लोगों नामजद किया गया है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद जो दोषी होगा उसके खिलाफ कठोर कार्यवाही की जाएगी
Comments
Post a Comment