एक के बाद एक चोरी लेकिन खुलासा एक भी नहीं, क्या सो रही है मितौली थाना पुलिस, बड़े अफसर भी अब सवालों के घेरे में।

लखीमपुर खीरी। जिले के मितौली में आए दिन चोरी की वारदातों से ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ हैं यूं तो कहा जाता है कि कानून के हाथ काफी लंबे होते हैं और कानून का हाथ अपराधियों को पकड़ ही लेता है लेकिन, शायद यह वाक्य मितौली थाना में घटित हुई घटना में फीट नहीं बैठता है, इसी वजह से मितौली थाना क्षेत्र में कई ऐसी घटनाएं हो चुकी है जिनका कई महीने बीत जाने के बाद भी खुलासा नहीं हो पाया है और चोरों तक पुलिस के हाथ नहीं पहुंच पाए हैं *कहीं बाहरी गैंग का तो हाथ नहीं* लगातार हो रही चोरी की घटनाओं को लेकर लोग तरह-तरह की बातें कर रहे हैं। सूत्रों की मानें तो घटनाएं करने वाला गिरोह कहीं आसपास के इलाकों का हो सकता है। शायद इसलिए पुलिस के हाथ खाली हैं। पुलिस चोरों को पकड़ना तो दूर उनकी पहचान तक नहीं कर सकी है। *आइए मितौली थाना क्षेत्र में घटित हुई चोरी की वारदातों पर एक नजर डालते हैं।* घटना नंबर - 1 12 नवंबर दिवाली की रात मितौली थाने के सामने स्थित पौराणिक दुधवा सती मंदिर में दान पत्र में रखी करीब 18 ह
जार की नगदी चोरों ने पार कर दी थी जिसका खुलासा आज तक नहीं हुआ। घटना नंबर - 2 विगत 14/15 दिसंबर के दिन गुरुवार की देर रात ग्राम मझिगवां में एक ही परिवार के अलग- अलग पांच घरों में चोरी की वारदात को चोरों ने अंजाम दिया जिसमें करीब 10 लाख की चोरी होना गृह स्वामियों ने बताया पुलिस ने मौके पर फॉरेंसिक टीम बुलाई और सबूत इकट्ठा किए थे पर सरगर्मी से जांच पड़ताल भी होना बताया गया था पर पीड़ित आज भी थाने के चक्कर लगा रहे हैं पर अभी तक मितौली पुलिस सफल अनावरण नहीं कर पाई है। घटना नंबर- 3 16 दिसंबर की रात शिवाला तिराहा पर स्थित अंग्रेजी शराब की दुकान में शनिवार की रात चोरों ने दुकान के पीछे से सेंध लगाकर दुकान से करीब 45 हजार रुपए की कीमत की शराब और एक हजार नगदी चुरा ले गए थे और तीन पट्टी पास में खेत से भी बरामद हुई थी जिसका खुलासा मितौली पुलिस नहीं कर सकी। घटना नंबर - 4 15 जनवरी 2024 को दिन के करीब डेढ़ बजे के आसपास पीपरझाला से हरगांव मार्ग पर दतेलीकला किरण मार्केट से 1 लाख 44 हजार की नगदी पीएनबी ग्राहक सेवा केंद्र में घुसकर बैग उठाकर भाग निकलने में सफल रहे थे उक्त शातिर के सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस को हाथ लगे थे पर मितौली पुलिस इस भी घटना का खुलासा नहीं कर सकी। घटना नंबर- 5 21 फरवरी दिन के समय करीब 3 बजे पीएनबी बैंक शाखा पीपरझाला से 50 हजार रूपए एक खाताधारक ने निकले थे और चौराहे पर स्थित दुकान के सामने बाइक में झोले में बंध दिया था पलक झपकते ही शातिर चोर झूले को लेकर फरार हो गए थे अनुमान लगाया गया कि कोई अज्ञात चोर बैंक से ही खाताधारक के पीछे लग गया था इसके पुलिस को कुछ सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस के हाथ लगे थे पर खुलासा नहीं हो सका। घटना नंबर- 6 6/7 मई को कस्ता पुलिस पिकेट के ग्राम डालुआपुर में एक गांव के अलग अलग दो घरों में चोरों ने घटना को अंजाम दिया था घटना की सूचना पर पुलिस पिकेट प्रभारी उप निरीक्षक प्रभितेष कुमार ने घटनास्थल का निरीक्षण भी किया था पर खुलासा आज तक करने में नाकाम रहे। घटना नंबर - 7 विगत 5 मई मितौली थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम डहर में पांच घरों में चोरों ने घटना को अंजाम दिया था चोर दीवार बांधकर घर में घुसे थे घर से जेवरात समेत करीब 28 हजार की नगदी ले उड़े थे चोर जिसका खुलासा अभी तक नहीं हो सका है पीड़ित थाने के चक्कर काट- काट कर थक चुके हैं खुलासा नहीं हो सका।
प्रांशु वर्मा अपराध संवाददाता/लेखक

Comments