लखीमपुर खीरी जिले में नौकरी दिलाने के नाम पर फ़र्ज़ी संगठन बनाकर सैकड़ो लोगो के साथ हो गई ठगी


लखीमपुर खीरी। जिले में नौकरी दिलवाने के नाम पर ठग ने पहले संगठन बनाया और फिर उसके बाद आसपास समेत दूर दराज क्षेत्र में सैकड़ो की संख्या में लोगों को संगठन में जोड़ा नौकरी दिलवाने के नाम पर 1000, 2000, 5000, 10,000 से लगाकर 20,000 तक की मोटी रकम भी वसूल की।

पीड़ित द्वारा दी गई शिकायती पत्र 


संगठन से जुड़े लोगों ने काफी समय बीत जाने के बाद जब नौकरी और काम की बात पूछी तो आजकल आजकल करके सिर्फ आश्वासन दे दिया गया। सैकड़ो की संख्या में लोगों के साथ हुई ठगी में कुछ जागरूक लोगों ने नीमगांव थाना में लिखित तहरीर देकर ठगो के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।

आपको बताते चले की लखीमपुर खीरी जिले अंतर्गत थाना क्षेत्र नीमगांव की सिकंदराबाद चौकी के ग्राम भदेहा खेड़ा का है। पीड़ितगण अमित भारती निवासी गोला, निरंकार निवासी जमुनाबाद फॉर्म, विजेंद्र सिंह निवासी गोला ने प्रभारी निरीक्षक थाना नीमगांव को लिखित तहरीर देते हुए बताया। की दो माह पूर्व विपक्षीगण सुरेंद्र कुमार पुत्र खुशीराम निवासी पीतपुर, रघुनंदन प्रसाद पुत्र हीरालाल निवासी ग्राम भदेहा खेड़ा थाना नीमगांव ने हम लोगों को पर्यावरण संरक्षण एवं प्रदूषण नियंत्रण संस्थान उत्तर प्रदेश में नौकरी दिलाने के लिए धोखाधड़ी करते हुए 15-15000 कुल 45,000 जमा करवा लिए और नौकरी दिलवाने का आश्वासन दिया जब काफी समय बीत गया और किसी को भी नौकरी नहीं मिली तब हम लोगों ने अपना पैसा वापस मांगा तो विपक्षी गण ने टाल मटोल शुरू कर दिया और पिछले एक माह से पैसे देने से मना भी कर दिया। पीड़ितों ने बताया कि उनके पास उनकी बातचीत की साक्ष्य के तौर पर ऑडियो रिकॉर्डिंग भी उपलब्ध है तथा पैसे लेने के बाद रसीद भी दी गई थी जिस पर विपक्षी के हस्ताक्षर और मोहर भी है। फिलहाल पीड़ितों ने पूरे मामले की जानकारी थाना नीमगांव में 27 जुलाई को लिखित तहरीर देकर दी है। पीड़ितों का कहना है कि चार दिन बीत जाने के बाद भी थाने से कोई कार्यवाही शुरू नही हुई।

वसूल की गई रकम का पर्ची 


उच्च अधिकारियों तक पहुंची बात तब हरकत में आई पुलिस* इस संबंध में थाना अध्यक्षा नीमगांव सुनीता कुशवाहा ने बताया की टीम भेजकर आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी।



Comments