द फन डोज टीम ने पौधरोपण के प्रति युवाओं में दिखा काफी जुनून, पर्यावरण सुरक्षा का लिया संकल्प।

जीवन को सुरक्षित रखने के लिए आवश्यक है पर्यावरण-उत्पल बाजपेई 

शाहजहांपुर/लखीमपुर खीरी । पेड़ पौधो से जीवन दायिनी ऑक्सीजन मिलने के साथ-साथ पर्यावरण संतुलन भी होता है इस नाते पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधरोपण अत्यंत आवश्यक है । उक्त बातें द फन डोज यूट्यूब चैनल की टीम के सदस्यों लखीमपुर खीरी जिले के पावन धाम टेढ़ेनाथ बाबा मंदिर परिसर में पौधरोपण करने के बाद द फन डोज टीम के सदस्यों ने राष्ट्रहित में पौधरोपण की शपथ ग्रहण की इसी दौरान विशाल, मनु यादव, शोभित ने कहा यह प्रकृति की कितनी बड़ी विडंबना है कि जिस आक्सीजन के बिना मनुष्य एक पल भी जीवित नहीं रह सकता है उसकी पूर्ति भरपूर मात्रा में पेड़ पौधे निशुल्क करते हैं आज पूरे देश में वनीकरण क्षेत्रों में जिस रफ्तार से पेड़ पौधों की कटाई हुई है।

लखीमपुर जिले में बाबा टेढेनाथ मंदिर परिसर में वृक्षारोपण करते द फंडोज टीम सदस्य

उससे पर्यावरण में ऑक्सीजन की मात्रा की कमी होती जा रही है जो जनजीवन के लिए अत्यंत घातक है। उत्पल बाजपई ने कहा की पर्यावरण में ऑक्सीजन की पूर्ति के लिए हर व्यक्ति को अपने हाथो पौधरोपण कर उसकी रक्षा का संकल्प लेना चाहिए शोभित ने युवाओं को पौधरोपण का संकल्प दिलाया इसके बाद तमाम युवाओं ने भी अपने हाथों पौधरोपण किया और उसकी देख रेख करने की प्रतिज्ञा ली इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अधिवक्ता अनुज मिश्रा,प्रखर मिश्र,अपूर्व पांडेय,मानिल बाजपई,अमित मिश्रा ,अभिषेक बाजपेई ,सजल बाजपेई , सचिद्दानंद पांडेय ,आलोक मिश्र ,हर्षित पटेल,विशाल शर्मा , विकास राठौर ,शुभम ,सूरज, कविश,सुमित,सौरभ,गौरव, विकास वर्मा, करन, दिव्यांशु आदि सभी भाईयों का सहयोग रहा ,फन डोज टीम ने भी एक एक पौधा लगाकर उसकी रक्षा का संकल्प लिया।

उत्पल बाजपई की छवि वृक्षारोपण के समय 


प्रांशु वर्मा संस्थापक/लेखक

Comments