सांकेतिक फोटो |
बेहजम खीरी। नीमगांव थाना पुलिस चोरी जैसी वारदातों का भी खुलासा कर पाने में नाकाम दिख रहीं हैं पूर्व में मिले नरकंकाल का मामला कई वर्ष बीत जाने के उपरांत भी रहस्यमय बना हुआ है, वहीं थाना क्षेत्र में हो रही आए दिन चोरियां पुलिसिया कार्य प्रणाली पर सवालिया निशान उठा रही हैं।
वहीं अगर पिछले छह माह की अगर बात करें तो तब चोरी के दो दर्जन से अधिक मामले प्रकाश में आए लेकिन, किशुनपुर गोली कांड के मामले को छोड़कर किसी का खुलासा नहीं हो पाया है।
इन घटनाओं का नहीं हो सका खुलासा
घटना नंबर 1
विगत वर्षों पहले लालहनपुर में देशी शराब की दुकान समेत अलग अलग 5 लोगों की दुकानों में हुई चोरी का खुलासा करने में नाकाम रही कुछ दिन सीमा विवाद चला और थाने की सीमा की पैमाईस भी हुई उसके बाद पीड़ितों को कभी थाना मितौली कभी थाना नीमगांव की भाग दौड़ करनी पड़ी अंत में पीड़ित थक हार कर खुलासा न होने की आश छोड़कर भूल गए,और तो और इस क्षेत्र में कभी भी दोनों थानों के थाना प्रभारी यहां कभी भी पैदल गश्त करते नजर नहीं आए।
घटना नंबर 2
टिकौला ग्राम में हुई मकान के पीछे से दीवार काटकर चोरी के मामले में नीमगांव थाना पुलिस खाली हाथ है जिसमें करीब 60 हजार की नगदी व कीमती सोने चांदी के आभूषण चुरा ले गए थे,कई महीने बीत जाने के उपरांत पुलिस अब तक खुलासा नहीं कर सकी र्है।
घटना नंबर 3
वहीं 26 सितंबर को उम्मरपुर गांव में हुई चोरी के मामले में एक लाख रुपए की नगदी समेत करीब 8 लाख रुपए का समान अज्ञात चोर चुरा ले गए थे,इस घटना के बाद तहरीर मिलने के बावजूद थाना पुलिस नीमगांव ने रिपोर्ट नहीं दर्ज की थी आरोप हैं की थाना पुलिस ने पीड़ितों की तहरीर कई बार बदलवाया थी, चोरी की घटना में पुलिस ने फोरेंसिक टीम को बुलाकर साक्ष्य भी एकत्र किए गए थे।
पिछली चोरियों का अब तक नहीं हुआ खुलासा:
1 दिसंबर को गौहरपुर में संजय शर्मा के मकान में लाखों की चोरी के मामले में एक सप्ताह बाद रिपोर्ट दर्ज हुई थी और खुलासा दबाव गर्द में डाल दिया गया।
वहीं 3 जनवरी को पैला निवासी गुड्डू की भैंस और भूडहा व ऱारी गांव में भैंस चोरी की रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई
4 जनवरी को गडरिया चौराहे पर सोनू रस्तोगी की दुकान में चोरी का प्रयास हुआ और पुलिस ने कोई कार्यवाही नहीं की
वहीं 5 जनवरी को थाना क्षेत्र नीमगांव से महज 3 किलों मीटर पर स्थित मूड़ा बुजुर्ग गांव में अज्ञात चोरों के द्वारा दो घरों से करीब 20 लाख की चोरी की घटना को अंजाम दिया गया, कहने को चोरी की घटनाओं में टीमें लगाई जाती हैं पर खुलासा करना इन टीमों के लिए महज खानापूर्ति हैं, 6 जनवरी को गांव धूमराडीह में सर्राफा व्यवसायी धर्मेंद्र सिंह,सर्वेश सिंह और ब्रह्मदीन के घर से नकदी और जेवर समेत आठ लाख रुपए की चोरी की घटना को अंजाम दिया गया और महज खुलासा दबावे गर्द में झोंक दिया गया।
घटना नंबर 4
चोरी की घटनाओं का सिलसिला रहा निरंतर जारी।
20 जनवरी को बहादुरपुर गांव में नगदी और जेवरों पर चोरों ने किया हाथ साफ 20 हजार की नकदी समेत कीमती जेवर,बर्तन समेत अन्य समान करीब तीन लाख रुपए की चोरी की हालांकि घटना की तहरीर मिलने के बावजूद पुलिस ने रिपोर्ट नहीं दर्ज की थी,अब देखना यह है कि क्या थाना पुलिस इसका खुलासा कर पाती हैं या फिर दबावों गर्द में डाल दिया जाता है।
थाना क्षेत्र नीमगांव में दिन के उजाले में नीमगांव कस्बा निवासी जुम्मन पुत्र मुन्नू के घर के बाहर बकरा बंधा हुआ था, और उसके परिवार में किसी की मौत हो गई थी सभी स्वजन अंतिम संस्कार में गए हुए थे,तभी किसी अज्ञात स्प्लेंडर बाइक सवार उच्चके ने घर के बाहर बंधा बकरा की रस्सी काटकर बाइक पर लाद लिया और उसको भादुरी रोड की तरफ ले उड़े बकरा ले जाते समय रोड पर लगे सीसीटीवी कैमरा अज्ञात उच्चके कैद हो गए वही पीड़ित बकरा स्वामी ने स्थानीय थाना पुलिस को तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है।
हालांकि नीमगांव थाना क्षेत्र के हल्का नंबर दो में विट सिपाही रहते हैं अलर्ट रात्रि में हल्का के गांवों में जाकर जनता से करते हैं जागने की अपील,फिर भी हुई चूक थाना क्षेत्र के नीमगांव के हल्का नंबर दो के ग्राम व्यासपुर में गन्ना क्रय केंद्र से गन्ना भरी ट्रोली रात्रि में हुई चोरी विट सिपाही रात भर करते रहे गश्त बजता रहा रात भर सायरन फिर भी नहीं लग पा रहा सुराग रस्सी।
Comments
Post a Comment