लखीमपुर खीरी के नीमगांव थाना परिसर में पीस कमेटी की बैठक में सीओ मितौली शमशेर बहादुर ने पढ़ाया शांति का पाठ।

अग्रामी त्योहारों को मद्देनजर नीमगांव थाने में पीस कमेटी की मीटिंग हुई, इसमें थाना क्षेत्र के प्रधान, पूर्व प्रधान और संभ्रांत लोगों ने हिस्सा लिया। सीओ शमशेर बहादुर ने कानून व्यवस्था बनाए रखने की अपील की..

नीमगांव खीरी। आगामी त्योहारों के मद्देनजर शनिवार को नीमगांव थाना परिसर में पीस कमेटी की बैठक की गई,मीटिंग में थाना क्षेत्र के प्रधान वह पूर्व प्रधान, बीडीसी और संभ्रांत लोगों ने हिस्सा लिया, यह बैठक सीओ शमशेर बहादुर की अध्यक्षा में आयोजित हुई थाना अध्यक्षा सुनीता कुशवाहा ने मौजूद लोगों से कानून व्यवस्था बनाये रखने में सहयोग  करने की अपील की, थाना अध्यक्षा सुनीता कुशवाहा ने इलाकाई लोगों से उनके गांवों की समस्याओं के बारे में जानकारी की। 


खासतौर पर होलिका दहन वाली जगहों पर किसी प्रकार के वाद विवाद की आशंका वाले स्थानों की जानकारी जुटाई। होली के दौरान पूर्व में हुए विवादों के बारे में भी जानकारी लेकर भविष्य में कोई घटना न हो इसके बारे में लोगों को जागरूक किया। लोगों से अपील की गई कि त्योहारों के दौरान अराजकता फैलाने वाले तत्वों को चिन्हित कर सूचना दें। सभी से सौहार्द पूर्वक त्योहार मनाने की अपील की गई। इस दौरान  आदि तमाम लोग मौजूद रहे।

Comments