लखीमपुर खीरी जिले में 12 साल पहले ससुराल से लापता,युवक की हत्या के आरोप में ससुर को नीमगांव पुलिस ने भेजा था जेल।

लखीमपुर खीरी जिले के सिकंदराबाद में 12 साल पहले ससुराल से अशालत अचानक लापता हो गया था,उसकी हत्या के आरोप में ससुर को जेल हो गयी थी,शादी के 8 महीने बाद वह ससुराल से अचानक दामाद गायब हो गया था. इसके बाद पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज किया था और उसके ससुर को 7 महीने तक जेल में रखा गया था, अशालत के वापस आने से परिवार और ससुराल वाले दोनों खुश हैं,लखीमपुर खीरी के थाना मैलानी क्षेत्र के गांव कुकुरा के रहने वाले अशालत पुत्र रियाजत (उम्र 35) की शादी सिकंदराबाद निवासी कल्लन खां ने अपनी लड़की सूफिया बेग से करायी थी,शादी के 8 महीने बाद पत्नी को विदा कराने अशालत ससुराल पहुंचा. ससुर बेटी विदा करने को तैयार नहीं हुए,इस बात को लेकर उसका ससुर से झगड़ा हो गया,ससुर ने दामाद को घर से निकाल दिया,इस बदसलूकी से नाराज दामाद अशालत फिर वापस नहीं लौटा,अशालत के परिजनों ने अपने लड़के की तलाश शुरू की,तलाश के बावजूद जब अशालत नहीं मिला, तो उन्होंने नीमगांव थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई,पुलिस ने खोजबीन की लेकिन अशालत का कहीं भी पता नहीं चला,उसके परिजनों ने पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाया और कोर्ट की शरण में पहुंच गये,कोर्ट के आदेश पर ससुर कल्लन खां के खिलाफ हत्या के मामले में मुकदमा दर्ज हो गया,इसके बाद कल्लन खां को दामाद की हत्या के आरोप नीमगांव पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया,कल्लन खां जेल में सात महीने काटने के बाद हाईकोर्ट से बेल मिलने पर जेल से रिहा हो गया,नीमगांव पुलिस ने मुकदमा थाना हैदराबाद विवेचना के लिए ट्रांसफर कर दिया. अब जब अशालत घर वापस लौटा है, तो उसका बेटा 14 साल का हो चुका है,क्षेत्राधिकार मितौली जितेंद्र सिंह परिहार ने बताया कि हत्या के आरोप में 12 साल पहले अशालत का ससुर कल्लन खां 7 महीना जेल में रहा ता,मामला बहुत पुराना है,सारे अभिलेख एकत्र किए जा रहे हैं,यह भी जानकारी कर रहे हैं कि हत्या का मुकदमा कब और किन धाराओं में लिखा गया था,प्रकरण की जांच चल रही है।


Comments