कैमाखुर्द ग्राम पंचायत में भ्रष्टाचार की सारे हदें पार,लोक आयुक्त की तीन सदस्यीय जांच टीम पहुंची गांव।
![]() |
| 👉 लगातार जांच फिर भी संतुष्ट नहीं शिकायतकर्ता। |
जांच अधिकारी पर शिकायतकर्ता का आरोप फर्जी लगाई जा रही आख्या।
लखीमपुर खीरी जिले के ग्राम पंचायत कैमांखुर्द में ग्राम प्रधान व ग्राम पंचायत अधिकारी पर शिकायतकर्ता का आरोप था कि काम कम एवं धनराशि अधिक निकाली गई है।
गठित टीम गुरुवार को ग्राम पंचायत कैमांखुर्द को पहुंची और
ग्राम पंचायत के कार्यों में ग्राम उमरिया विद्यालय में निर्माण कराई गई चार दिवारी व ग्राम मलिकपुर में भी प्राथमिक विद्यालय में निर्माण चार दिवारी में इस्तेमाल हुई ईट की सैंपलिंग शिकायतकर्ता साजिद खां व सगीर खां समेत अन्य लोगों की मौजूदगी में की गई व ग्राम पंचायत में नल रिबोर व सीसी रोड निर्माण संबंधित मामले की जांच की जांच में वीडियो साक्ष्य सलग्न समेत फोटोग्राफी भी कराई गई।
जांच टीम पंचायत के कार्यों में खामियों को खंगालती रही,प्रधान के समर्थक शिकायतकर्ता को गालियां देते हुए जांच टीम के सामने धमकाते रहें।
उल्लेखनीय है कि गांव मलिकपुर निवासी साजिद खां व सगीर खां समेत दर्जनों शिकायतकर्ताओं ने मांग की है उनके गांव में सीसी रोड निर्माण कार्य व नाली निर्माण कार्य दर्शा कर ग्राम प्रधान पति व पंचायत सचिव संदीप चौधरी पर बंदरबाट करने का आरोप लगाया है।
*जांच अधिकारी सीतापुर।*
चंदन देव पाण्डेय ने बताया कि मामले की शिकायत लोक आयुक्त को की गई थी जिस संबंध में गैर जनपदीय टीम को जांच के लिए भेजा गया है,जांच बारीकी से की जा रही है,अगर जांच में कोई भी खामियां पाई गई तो कार्यवाही सुनिश्चित हैं,हम इस जांच के बाद शिकायतकर्ता को संतुष्ट करने की पूरी कोशिश करेंगे,की अब यह मामला समाप्त हो और अगर खामियां मिली तो वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।




Comments
Post a Comment